Saturday, 28 January 2017
Government Exam important questions 2015-16
‘राजस्थान का गजेटियर’ कहा किसे कहा जाता है:- ’मारवाड रा परगना री विगत‘ को
हल्दीघाटी के पास स्थित खमनोर गाँव के रक्त तलाई के मैदान में ग्वालियर के किस राजकुमार ने अपने प्राण उत्सर्ग किए जिसकी समाधि (छतरी) भी वहाँ स्थित है–राम सिंह तंवर
हल्दीघाटी युद्ध में प्रताप के घोड़े चेतक घायल हो जाने पर परिस्थिति को समझते हुए किस वीर राजपूत ने राजचिन्ह और ध्वज अपने हाथ में ले लिया और प्रताप के स्थान पर स्वयं लड़ कर प्रताप को युद्ध मैदान से बाहर निकाला था-राजराणा वीदा
‘वेलिक्रसन रूक्मणी री’ की रचना किसने की थीपृथ्वीराज राठौड़ ने
महाराणा प्रताप का राजतिलक कब व कहाँ हुआ-1572 ई. में गोगुंदा में
भूंगल पुराण का संबंध है:- जसनाथजी
हम्मीर रासो किस भाषा का ग्रन्थ है, व इसके रचियता कौन है:- संस्कृत भाषा का , रचियता- सारंगदेव
‘भारतेश्वर बाहुबली घोर’ राजस्थानी भाषा का सबसे प्राचीन ग्रन्थ है, इसके रचियता कौन है:- ब्रज सैन सूरि
वह रचना जिसको जवाहरातों की स्याही से लिखा गया था, का नाम है।:- गुलिस्ता
संगीत रत्नाकर के रचनाकार है:- शारंगधर
खुमाण रासो की स्थापना किसने की थी:- दलपत विजय
राजस्थानी भाषा में ‘पातल और पीथल′ की रचना किसने की:- कन्हैया लाल सेठिया
वीर भान द्वारा रचित किस ग्रंथ में मुगल सेना के विरुद्ध राठौड़ों द्वारा लड़े गए युद्ध का वर्णन है:- राजरूपक में
राजवल्लभ के लेखक थे:- मण्डन
जैसलमेर राज्य का गुंडा शासन’ नामक पुस्तक किसने लिखी थी?:- सागरमल गोपा ने
‘मरूवाणी’ क्या है:- राजस्थानी भाषा की मासिक पत्रिका
वीर रस में डिंगल काव्य की रचना का श्रेय किस जाति को है:- चारण तथा भाटों को
राजस्थानी साहित्य का वीर गाथा काल ह:- विक्रम संवत 800 से 1460
चेतावनी री चुंगटिया के रचयिता कौन थे:- केसरी सिंह बारहट
जागती जोत मासिक पत्रिका का प्रकाशन होता है:- राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर द्वारा
मुहणोत नैणसी का प्रसिद्ध ग्रन्थ ह:- मुहणोत नैणसी री ख्यात
राव जैतसी रो छंद की रचना किसने की:- सूजाजी
राजस्थानी भाषा के विद्वान व राजस्थानी में रामायण के रचियता है:- संत हनवंत किंकर
भारतीय प्राचीन लिपि माला के लेखक कौन है?:- गौरीशंकर हीराचंद ओझा
हल्दीघाटी युद्ध के शुरू होने से पूर्व अकबर की शाही सेना ने जिस स्थान पर डेरा डाला था, उसे क्या कहा जाता है-शाही बाग
राणा प्रताप के घोड़े की समाधि कहाँ स्थित है–हल्दीघाटी में
अकबर ने चित्तौड़ पर कब आक्रमण कर कब्जा किया-1567 ई. में
अकबर के चित्तौड़ पर आक्रमण के समय किसके नेतृत्व में हजारों राजपूतों ने मुगल सेना का मुकाबला किया-वीर जयमल और पत्ता ने
हल्दीघाटी युद्ध में शहीद हुए राणा प्रताप के सेनापति पठान हकीम खाँ सूरी की समाधि (मजार) कहाँ स्थित है–खमनोर गाँव के रक्त तलाई के मैदान में
राणा प्रताप और अकबर की सेना के मध्य हल्दीघाटी का प्रसिद्ध युद्ध किस दिन प्रारंभ हुआ-18 जून 1576 को
राजस्थान में ‘राणी जी’ के नाम से प्रसिद्ध लेखिका है:- लक्ष्मी कुमारी चुण्डावत
संगीतराज, संगीत मीमांसा ग्रन्थ और गीत गोविंद पर रसिक प्रिया नामक टीका के लेखक थे:- राणा कुम्भा
विजयसिंह पथिक द्वारा प्रकाशित समाचार पत्र कौनसा था:- राजस्थान केसरी
-
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Rajasthan GK in Hindi Questions and Answers
Q.1 राजस्थान का वह जिला जो अंतर्राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों सीमा रेखांये बनाता हैं ? (A) बीकानेर (B) ...

-
Chemical Names and Formulas रासायनिक नाम और सूत्र (Chemical Names and Formulas) व्यापारिक नाम रासायनिक नाम रासायनिक सूत...
-
Mental Ability MCQ Question-Answers 1. Mohan is 18th from either end of a row of boys ? How many boys are there in that row ? (A) 26 ...
-
General Knowledge objective type Questions in Hindi (सामान्य ज्ञान ) 1.राष्ट्रध्वज की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात क्या है? (A)2:1 (B)3:...

No comments:
Post a Comment